पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी युवक की हरियाणा के गुरूग्राम में निर्माणाधीन इमारत की 17 वीं बिल्डिंग से क्रेन टूटकर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक का शव गुरूवार को सोनौली गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वही शव को देखते ही परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मौके पर स्थानीय मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र तिवारी सहित ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को सांत्वना दिया गया। मृत युवक सोनौली गांव निवासी विनय तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र नवीन तिवारी हैं। पैक्स अध्यक्ष बिजेंदर तिवारी ने बताया कि वह चार महीने पहले ही बहन की शादी कर रोजगार के लिए हरियाणा के गुरूग्राम में जाकर वेल्डर का काम कर रहा था।मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था, बहन की शादी 4 माह पहले हुआ था, मृतक अभी अविवाहित था। परिवार का भरण-पोषण उसकी ही कमाई से चलता था। स्थानीय मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि पीड़ित परिवार को जो भी सरकारी सहायता होगी दिलवाने में मदद की जाएंगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी