राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। मध्य रेलवे के सोलापुर मंडल के दौंड-कुर्डुवाडी रेल खंड पर स्थित भोगांव-वाशिंबे के मध्य दोहरी लाइन के कमिशिनिंग हेतु नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण हुबली से 05 अगस्त, 2022 को चलने वाली 17323 हुबली-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं बनारस से 07 अगस्त, 2022 को चलने वाली 17324 बनारस-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी