अमनौर के पूर्व विधायक मन्टू सिंह के प्रयास से तटबंध के रिसाव का कराया गया मरम्मत
अमनौर(सारण)। सारण तटबन्ध के कुआरी परशुरामपुर गांव में बाढ़ की पानी से कई जगह तटबन्ध में रिसाव कर रहा था। ग्रामीणों के सूचना पर जदयू के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मन्टू सिंह पहुँच कर बाढ़ पीड़ितों से मिले। रिसाव कर रहा तटबन्ध का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी से बात कर बांध का मरम्मत कराया। उन्होंने कहा कि तटबन्ध के जगह-जगह रिसाव होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त था। बाढ़ के पानी से किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई है। गोपालगंज के तटबन्ध टूटने से अमनौर सोनहा भेल्दी परसा तक पानी गांव में प्रवेश कर सकता है। बाढ़ पीड़ितों के लिए अधिकारियों से राहत कैम्प लगाने की आग्रह किया। उक्त मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, बीडीसी सदस्य मुकेश सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन