राष्ट्रनायक न्यूज।
डोरिगंज (सारण)। सदर प्रखंड के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही के दियारा घाट पर अवैध रूप से लाल बालू का चालान वसूली करने के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आये। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और हल्ला बोल प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि विगत कुछ दिनों से जिप अध्यक्ष के पति अमर राय के द्वारा जिला परिषद के अध्यक्ष पोस्ट को रौब दिखाकर रोज अवैध वसूली किया जा रहा था। जिसका विरोध किया गया और इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई। वहीं स्थानीय बालू, ट्रक, व्यवसायी द्वारा डोरीगंज थाना प्रभारी को लिखित सूचना देकर, अवैध रूप से वसूली किया जा रहा बालू के चालान काउंटर को बंद कराया गया। मौके से कुछ लोगों को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी पहुंचकर लोगों को शांत कराये और जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस बावत जिप अध्यक्ष पति अमर राय आरोप का खंडन किया है। कहा कि गलत आरोप है। प्रदर्शन में मौके पर इंद्रजीत राय, सुनील कुमार, रंजन कुमार, शिवजी राय, मुकेश कुमार, हरेंद्र राय, अजय राय, और अन्य काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा