- सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में घर में जाकर लोगों की करेंगे स्वास्थ्य जांच
- बीडिओं और अंचलाधिकारी प्रभावित क्षेत्र में माइकिंग कर जनसाधारण में नशाबंदी के लिए लोगों को करेंगे जागरूक
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मकेर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के भाथा नोनिया टोली ग्राम में संदिग्ध परिस्थिति में कुल 7 व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु और कुछ लोगों की बीमार होने की सूचना प्राप्त हुई है। वर्णित परिस्थिति में बीमार व्यक्तियों के त्वरित इलाज एवं इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में ना हो इसके लिए जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा पूरे जिले में व्यापक छापामारी करने का आदेश प्रशासनिक पदाधिकारी गणों एवं पुलिस पदाधिकारी गणों को दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब घर- घर जाकर सर्वेक्षण करने हेतु जांच सर्वेक्षण दल का गठन करना सुनिश्चित करेंगे। जांच दल में पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के साथ- साथ स्वास्थ्य विभागीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने को निर्देशित किया गया है। गठित टीम प्रत्येक घर में जाकर वहां रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दल को भेजते हुए प्रभावित व्यक्तियों की जांच कर समुचित चिकित्सा हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि वे प्रभावित क्षेत्र में माइकिंग के साथ- साथ जनसाधारण में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षक मद्य निषेध सारण को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर सामूहिक छापामारी करते हुए आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन