अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज
पानापुर (सारण)। विगत तीन दिनों से बढ़ रहा गंडक नदी का जलस्तर शुक्रवार को फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है लेकिन सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगो को फिलहाल राहत मिलता नही दिख रहा है। नदी के बढ़े जलस्तर के कारण रामपुररुद्र 161 एवं पृथ्वीपुर गांव के निचले इलाकों के दर्जनों घरों की दहलीज तक पहुँचा नदी का पानी अभी पूरी तरह उतरा नहीं है जिससे लोगों की परेशानी अभी कम नही हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गंडक नदी का जलस्तर फिलहाल स्थिर है लेकिन फिर भी खतरा अभी टला नहीं है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल में फिलहाल बारिश नही हो रही है जिस कारण वाल्मीकिनगर बराज से पानी का दैनिक डिस्चार्ज लेवल दो लाख क्यूसेक से कम हो गया है। उन्होंने बताया कि सारण तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है एवं लोगो को फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम