राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिहार में आज भी लोग 70 प्रतिशत कृषि पर अधारित हैं उनमें छोटे किसान से लेकर बड़े किसान समिलित है बिहार सरकार हर सम्भव प्रयास करती है की किसानों की हित में कार्य हो एवं होता भी है बनियापुर प्रखण्ड के कराह पंचायत की इब्राहिम पुर गाँव में लगे नलकुप का 10 वर्ष हो चुका है लेकिन आज तक पानी सिचाई के लिए खेतों तक नहीं पहुँच पाया है छापरा जिले में 377 नलकुप है लेकिन उनमें से 71 ही उपयोग में है ऐसे में किसानो को 200 रुपये प्रति घंटा निजी नलकुपो से खरीदने पर विवश है किसान आर्थिक बोझ तले दबा हुआ है खेतों में समय से पानी नहीं मिलने पर फशल सुखा पर जाता है साथ ही किसानो की खेती में लगी खून, पसीना भी फसल के साथ जल जाता है किसानो ने बताया की संसद से लेकर जिला अस्तर से लेकर ब्लॉक के कृषि अधिकारी को आवेदन दिया गया की नलकुप को चलाया जाए जिसे लाभ मिल सके किसान को, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने लेने नहीं पहुँचे, ऐसे में किसानो में परेशानी को हतःत् लगा हुआ है मौके पर किसान कन्हया राय, डब्लू राय, सुभाष राय, सिनाथ सिंह, संतोष राय, विकाश सिंह, मुना राम सहित किसान मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा