राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं खाद्य पदार्थों पर GST लगाए जाने के विरोध में आज सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस जनों ने झंडा के साथ नारा लगाते हुए आक्रोश पूर्वक मोदी सरकार से इस्तीफा देने की मांग की। जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस के नेतागण की आवाज बंद करने के लिए उन्हें ED के माध्यम से प्रताड़ित कर रहीं है लेकिन हमारी नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। देश की जनता अब मोदी जी के तानाशाही रवैया को समझ चुकी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनन्दन मांझी ने कहा कि मोदी सरका ने देश के युवाओं के साथ धोखा किया है। देश के युवा आज पढ़ लिख कर सड़कों पर घूम रहे हैं। धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में डॉ शंकर चौधरी, डॉ जयराम सिंह, परशुराम त्रिपाठी, रामस्वरूप राय, मालिक प्रसाद यादव, केदार नाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद शंकर सिंह, सुभाष राय, किशन सिंह, तारकेश्वर राम, यास्मीन आजाद, महेश कुमार, फैसल अन्वर, धर्मेंद्र कुमार धर्म, फैसल अन्वर, आकाश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा