राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। राज्य मुख्यालय से मिली हरी झंडी के बाद जिला निर्वाचन विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियां में जुट गया है। चुनाव को लेकर जिला पंचायत शाखा द्वारा विविध तैयारी की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र भेजकर चुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है। आयोग ने मतदान से लेकर मतगणना कराने तक की तैयारियां शुरू करने को कहा है। इस बार दो चरणों में चुनाव कराया जा सकता है। इसके लिए जिला पदाधिकारी को पत्र भेज कर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के दौरान जरूरत पड़ने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की अविलंब आकलन करने को कहा गया है। चुनाव में किसी भी स्थिति में वर्ग चार के कर्मियों को पीठासीन पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा। इस बार मतदान केंद्रों पर एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ पांच स्टाफ की तैनाती होगी। चुनाव को लेकर यह भी निर्देश मिला है कि जिले में कर्मियों की उपलब्धता एवं आवश्यकता के आधार पर मतदान तथा मतगणना कर्मियों का आकलन कर ली जाए। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि प्रयास किया जाए कि किसी कर्मी को दोबारा तैनाती नहीं किया जाए। यह भी कहा गया है कि शहरी निकायों में पांच प्रतिशत महिलाओं के लिए पद आरक्षित है। राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक तीनों पद का मतदान एमटू ईवीएम से कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद दूसरे दिन ही मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा