पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने पिछले वित्तीय वर्ष में अच्छा काम करनेवाले राजस्व कर्मियों को सम्मानित किया। जिसमें मढ़ौरा सीओ रविशंकर पांडेय को भी सम्मानित किया वे अभी मशरक अंचल के भी प्रभार में हैं। इस मौके पर उन्हें प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्त 11 हजार रुपये की राशि चेक पुरस्कार स्वरूप दी गई। सम्मानित होने वालों में अमीन से लेकर अपर समाहर्ता तक शामिल हैं।सभी केटेगरी में बेहतर काम करनेवाले कर्मियों को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने 11-11 हजार रुपयों का नगद पुरस्कार दिया है। यह राशि चेक के माध्यम से दी गई। इस परिपाटी की शुरुआत राम सूरत राय ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का पद संभालने के साथ ही की थी। सबसे अच्छा काम करनेवाले अपर समाहर्ताओं में प्रथम स्थान बांका के अपर समाहर्ता माधव कुमार सिंह का है जबकि कटिहार के अपर समाहर्ता विजय कुमार को दूसरा और मुंगेर के अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वही सीओ स्तर पर मढ़ौरा सीओ रविशंकर पांडेय को पुरस्कृत किया गया।अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी विजेताओं को बधाई दी। वहीं मंत्री ने कहा कि कर्मियों के लिए यह ताउम्र याद रहने वाला अनुभव होगा। पुरस्कार में राशि का महत्व नहीं होता, बल्कि इससे गौरव की अनुभूति होती है।वही उनके पुरस्कृत होंने की खबर पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, शिक्षक नेता संतोष सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव,बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, सरपंच संघ के संरक्षक बिनोद प्रसाद,रिषभ रेस्टोरेंट के राजीव पाठक,भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,प्रखंड भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,ईट चिमनी व्यवसायी युगुल सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिजली, बिजली ठेकेदार श्रीराम सिंह, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह समेत कई ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क