- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र सहित दो की मौत
- बारिश आता देख दोनों एक झोपड़ी में छुपा था तभी हो गई घटना
- पल भर में दो परिवारों में छाया मातम, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
दरियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव में शनिवार को दोपहर के समय आए बारिश के दौरान गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.मृतक की पहचान बनवारी पुर गांव निवासी स्वर्गीय जगलाल राम का 40 वर्षीय पुत्र उमेश राम कथा बिधान राय का 14 वर्षीय पुत्र मनु कुमार के रूप में किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर के वक्त आए बारिश को देखते हुए बचाव हेतु एक छात्र सहित दो लोग एक झोपड़ी में छुप गया था तभी गर्जन तर्जन के साथ शुरू हुए मूसलाधार बारिश के दौरान उसी झोपड़ी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके वजह से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने जानकारी दिया कि मृतक छात्र मनु कुमार ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहा था साथ ही एक किसान उमेश राम पशु को चारा देने के लिए झोपड़ी में ही थे.बारिष को देख उसी झोपड़ी में दोनों अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए छुपना मुनासिब समझा लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और पल भर में काल बनकर गिरे आकाशीय बिजली ने दो परिवारों में मातम फैला दिया. मृतक किसानों उमेश राम की बात की जाए तो दो वर्ष पूर्व अग्निकांड में अपनी पत्नी को भी खो चुका है और उसके तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं जो अब बिल्कुल अनाथ हो चुका हैं.वहि सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सभी कागजी प्रक्रियाओं को पुरा करते हुए परिजनों की सहमति से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाया.समाचार प्रेषण तक आपदा विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि नहीं दिया जा चुका था.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा