प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नेहरू युवा केंद्र, सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधान में प्रखंड परसा एवं दरियापुर के साथ-साथ सभी प्रखण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के निर्देशन में 1 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र सारण के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं संबद्ध युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा निरन्तर स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है। वही आज नेहरु युवा केंद्र सारण परसा प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ठाकुर,राकेश तिवारी एवं प्रखण्ड दरियापुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी अनामिका, मनोज कुमार द्वारा प्रखंड परसा के जय माँ सरस्वती स्टडी सेंटर पर स्वच्छता अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चें बढ़-चढ़कर भाग लिए। वहीअतिथि में दरियापुर प्रखंड के युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं दरियापुर प्रखंड के एन०एन०एम० पोषण अभियान के प्रखंड परियोजना सहायक कुमारी रेखा मौजूद थी। युवा मंडल का अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मौजूद छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण लोगों को साफ-सफाई के महत्व को समझाया और सफाई अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय छोटी कुमारी तृतीय शिल्पी कुमारी एवं चतुर्थ स्थान स्वेता कुमारी रही। जिसे मेडल एवं पुरस्कार देकर समानित किया गया।जिसमें शिक्षक गौतम कुमार, भास्कर, अनुज, मुस्कान, चंचल, निशा, विनिता, अमर सहित दर्जनों मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी