राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कालाजार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने ग्रुप डी में समायोजित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर डीडीटी छिड़काव कर्मी संघ ने कलेक्ट्रेट कैम्पस में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में कर्मियों का जत्था नारेबाती करते हुए समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय में समक्ष पहुंच गये, जहां सरकार एवं जिला प्रशासन के रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जहां संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। इसके बाद लौट गये। संघ के नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हुई, जिसमें मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ क्षेत्रिय कार्यकर्ता एवं क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं को जिले में रिक्त चतुर्थ वर्गीय पद पर वरीयता के आधार पर समायोजित करने के लिए आवश्वासन दिया गया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना था कि बिहार के मुख्य मलेरिया पदाधिकारी ने भविष्य में होने वाले ग्रुप डी की बहाली में वरीयता के आधार पर प्राथमिकता देने को लेकर पत्र भेजा है। साथ हीं कर्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने दैनिक मजदुर के रिक्त पद डीडीटी छिड़काव कर्मियों को प्राथमिकता देने के लिए पत्र भेजा था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जबकि सारण के परोसी जिला सिवान एवं वैशाली समेत अन्य जिलों में डीडीटी छिड़काव कर्मियों को ग्रुप डी की बहाली में वरीयता के आधार पर नियुक्ति किया गया है। संघ के नेताओं ने कहा कि भविष्य में होने वाले ग्रुप डी की बहाली में डीडीटी छिड़काव कर्मियों को प्राथमिकता नहीं दिया गया तो रोषपूर्ण आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर सुरेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, दिवाली दास, रविन्द्र कुमार ठाकुर, सुरेन्द्र राय सहित सैकड़ों डीडीटी छिड़काव कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा