राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। नगर पंचायत कार्यालय, रिविलगंज में शनिवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना के तत्वावधान में नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़े स्ट्रीट वेंडर को कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार एवं नगर मिशन प्रबंधक अर्चना कुमारी ने प्रमाण पत्र के साथ प्रधानमंत्री द्वारा जारी पत्र दिया। विदित हो कि भारत सरकार द्वारा देश के छोटे व्यापारियों के लिए पीएम-स्वनिधि योजना का शुभारंभ कोरोना काल के समय उत्पन्न आर्थिक परेशानियों से बचने एवं कारोबार को सबल प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। इस योजना से देश के लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। लोगों को छोटी छोटी जरुरतों के लिए बैंकिंग व्यवस्था से बाहर जो बहुत अधिक ब्याज दर पर ऋण लेना पड़ता था। उससे छुटकारा दिलाने में पीएम स्वनिधि योजना बड़ी मददगार साबित हो रही है। यह योजना न केवल बैंक से काफी कम ब्याज दर पर दस हजार रुपये तक का ऋण दिला रही है। बल्कि समय से ऋण वापस करने पर ब्याज दर में 7% की छूट भी दे रही है। इस संबंध में ईओ रंजन कुमार ने बताया कि इस योजना के माध्यम से छोटे कारोबार से जुड़े कार्यों के लिए आसान ऋण की व्यवस्था है। इसके अलावा आठ अन्य प्रकार के योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिलता है। मौके पर सीआरपी प्रमिला कुमारी, कुमारी मधु, डाटा ऑपरेटर मुकेश सिन्हा, आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा