राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। लोकसभा में अनिवार्य मतदान पर महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने निजी विधेयक के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य मतदान का प्रस्ताव रखा। चर्चा के क्रम में प्रस्तुत निजी विधेयक पर विधि राज्य मंत्री एस.पी.बघेल द्वारा जबाब दिया गया।विधि राज्य मंत्री ने अनिवार्य मतदान पर प्रस्तुत विधेयक के अनेक पहलुओं पर अनुकूल विचार रखते हुए वर्तमान परिस्थतियों में अभी अनिवार्य मतदान जैसी व्यवस्था लागू करना संभव नहीं है।इसके जबाव में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से अनुरोध किया कि आप अपने इस विधेयक को वापस ले लीजिए। विधि राज्य मंत्री के विधेयक को वापस लेने के आग्रह के बाद सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मंत्री से यह विनती करते हुए विधेयक को वापस ले लिया कि वास्तव में मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार और चुनाव आयोग द्वारा व्यवस्था बढ़ाया जा रहा तथा इस व्यवस्था को बढ़ाने के क्रम में जो फिजूलखर्ची होती है उस पर खर्च न कर उस पैसे को सीधे मतदाताओं पर उनकी सुविधा बढ़ाने और गरीब कल्याण के लिए किया जाए। सांसद ने मंत्री से यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं आप पर मेरा पूरा विश्वास है कि जिस तरीके से एक नेशन एक कर की बात हो,चाहे वन नेशन वन कार्ड की बात हो उसे लागू किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा