- चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में आपूर्ति बाधित होने से लोगों का हाल बेहाल
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय से सटे कन्हौली संग्राम गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया।ट्रांसफार्मर जलने से सैकड़ो उपभोगताओं का बिधुत आपूर्ति भंग हो गया है।बिधुत आपूर्ति भंग होने से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।बड़े-बुजुर्ग से लेकर महिलाएं एवं बच्चों तक का गर्मी से हाल-बेहाल है।स्थानीय प्रमोद राय,बिकास सिंह,ब्रजेश राय, अरुण सिंह,असर्फी राय आदि उपभोगताओं ने बताया कि शनिवार की शाम आंधी-बारिश के बीच तेज गर्जन के साथ ठनका ट्रांसफर्मर के समीप गिरा।जिस वजह से ट्रांसफॉर्मर सहित कई घरों में लगे उपकरण भी नष्ट हो गए।पावर बंद होने के बाद बिजली मिस्त्री को बुलाया गया तो जांच के बाद मिस्त्री ने ट्रांसफर्मर जलने की बात बताई।जिसके बाद मामले की सूचना जेई और एसडीओ को भी दी गई है।

फोटो(जले ट्रांसफॉर्मर का अवलोकन करने पहुँचे ग्रामीण,जला ट्रांसफॉर्मर)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम