नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित बगही गांव के सेवानिवृत्त दरोगा हरिहर राम के पुत्र आई आई टी अन गणेश राम की आकस्मिक मृत्यु हो गई। इनके मृत्यु से गांव में कोहराम सा मंच गया, परिजनों के रुंडन कुंदन से गांव सनाटा पसरा हुआ है, मृतक कानपुर से आई आई टी करके यूपीएस की तैयारी कर रहा था, जहा ये मेंस में छट गए थे। पढ़ाई के दौरान इनको एक पटना के कंकर बाग के एक लड़की से प्रेम हो गया। ये बीपीएससी परीक्षा में अपने प्रेमिका के साथ सफलता तो प्राप्त किया पर मौखिक परीक्षा में छट गए और इनकी प्रेमिका सफल हो गई। दोनों इसी वर्ष पाँच फरवरी को लव मैरेज शादी किये थे। इनकी पत्नी गोपालगंज जिला में प्रशिक्षु एसडीएम के पद पर पदस्थापित है। जिनका नाम नेहा गुप्ता है। युवक कई दिनों से बीमार था, पटना उपच्चार के दौरान इनकी मौत हो गई। जैसे ही इनका शव गांव में आया देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पत्नी प्रशिक्षु एसडीएम नेहा गुप्ता पति के मौत से काफी आहत थी। माता पिता भाई का रो- रो कर बुरा हाल बना हुआ था। ये चार भाई में छोटा थे, बड़ा भाई सूर्यदेव बिहारी जो पटना में एस्पेसल ब्रंच में सब इंस्पेक्टर है। इन्हने दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि घर के चिराग ही भुझ गया,गांव वालों ने कहा कि गणेश गांव के एक पहचान थे, ये काफी विद्वान और सुलझे हुए लड़का था। इनके मौत से गांव में मातम छाया है। जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने इनके मृत्यु से परिजनों को सांत्वना दिया, और दुःख व्यक्त किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी