राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के खन्ना स्टेशन पर नया इन्टरलाकिंग पैनल लगाये जाने के लिए नॉन इन्टरलाक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
- अमृतसर से 14 अगस्त,2022 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलायी जायेगी।
- बनमंखी से 13 अगस्त,2022 को चलने वाली 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग राजपुरा जं.-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सरहिन्द एवं ढंडारी कलां स्टेशनों पर नही रहेगा।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी