राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना के खोदाईबाग गांव में हुए बम पटाखा बिस्फोट मामले में फरार चल रहे तीन प्राथमिकी अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने इफ्तिहार चिपका दिया है। जिनके घरों पर इफ्तिहार चिपकाया गया वो मोहम्मद एकराज, मोहम्मद नूर तथा मोहम्मद नुमान शामिल है। ज्ञात हो कि 24 जुलाई को खोदाईबाग गांव के एक दोमंजिला घर मे बम पटाखा बिस्फोट हुआ था। जिसमे घटना स्थल पर ही एक ही परिवार की पांच मौत हुई थी तथा दो बच्चों की इलाज पीएमसीएच में चल रहा था। इस घटना में थाना ध्यक्ष के फर्द ब्यान पर 9 लोगों को प्रथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। जिसमे दो की मौत हो गयी थी, चार लोग को पुलिस गिरफ्तार कर ली थी तथा तीन लोग फरार चल रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट से तीन लोगों के विरुद्ध वारंट निकलवाया फिर भी तीनो फरार थे। उसके बाद इफ्तिहार चिपकाया ।इस संबंध में थाना ध्यक्ष ने बताया कि अगर इफ्तिहार पर हाजिर नही होने पर शीघ्र ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी