राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सिसई गांव में मारपीट कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर भारी पड़े परिजन । आरोपी के गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने पुलिस वाहन को घेर लिया। फिर धक्का मुक्की करते हुए पुलिस से उलझ गए जिसमे महिलाएं भी शामिल थी। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस से धक्का मुक्की कर जबरन पुलिस वाहन से उतार लिया। खाली हाथ वापस लौटी पुलिस ने सरकारी काम में बाधा उत्पन करने एवम अभियुक्त को गाड़ी से जबरन उतारने को लेकर मशरक थाना में 3 महिला सहित 5 लोग पर प्राथमिकी दर्ज कराई है । पूरे प्रकरण में मिली जानकारी के अनुसार सअनि बृजनंदन प्रसाद एवम प्रशिक्षु पुअनि अंजली प्रकाश पुलिस बल के साथ मशरक के सिसई गांव में रविवार के शाम मारपीट कांड संख्या 322/20 एवम 333/20 के प्राथमिकी अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव पिता लालबहादुर राय को घर से गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही अभियुक्त को पुलिस वाहन में बिठाया परिजनों ने पुलिस वाहन को घेर पुलिस से उलझ गए । पुलिस के लाख समझाने के बाद धक्का मुक्की एवम गाली गलौज करते हुए पुलिस पर हावी हो गए । इसी बीच अभियुक्त को पुलिस वाहन से बल पूर्वक सभी ने उतार लिया। बैरंग वापस लौटी पुलिस ने मशरक थाना में घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई । जिसमे सरस्वती देवी पति लालबहादुर राय, पूनम देवी पति प्रमोद कुमार यादव, संतोष कुमार पिता बिहारी राय, रीमा देवी पति विनोद कुमार यादव, रामसागर राय पिता चनई राय को नामजद अभियुक्त बनाया है । पुलिस अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। किंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी