राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा के नेताओं द्वारा सीएम नीतीश कुमार के राजद महागठबंधन के साथ सरकार बनाने पर भाजपा नेताओं का विश्वासघात दिवस मनाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए पूछा है कि वर्ष 2015 में बिहार की जनता ने राजद गठबंधन को अपार जनसमर्थन देकर नीतीश कुमार के नेतृव में महागठबंधन की सरकार बनाई तो भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान की गलाघोंट 2017 में चोर दरवाजे से आकर नीतीश कुमार से मिल सरकार क्यों बनाई ? जबकि बिहार की जनता ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ 51 सीटों पर सिमटा कर तीसरे नंबर पर पंहुचा दी। राजद प्रवक्ता ने भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है की मध्य्प्रदेश और अभी महाराष्ट्र में जनता द्वारा चुनी गई पूर्ण बहुमत की सरकार को खरीद-बिक्री के हथकंडे अपना कर वहां की जनता के जनादेश संविधान और लोकतंत्र की हत्या क्या भाजपा द्वारा नहीं कि गई है? राजद प्रवक्ता ने नीतीश कुमार द्वारा लिए गए फैशले को देशहित में बताते हुए कहा कि भाजपा आज अपनी करनी के चलते हाशिये पर आगई है और उसकी स्थिति खिसियाई बिल्ली खम्बा नोंचे वाली हो गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा