मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। बिहार सरकार के द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार में सारण जिला के तीन मंत्रियों को राजद कोटे से जगह मिलने पर हर्ष का माहौल व्याप्त है मालूम हो की सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय, एवं गरखा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक सुरेंद्र राम जोकि स्थानीय दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र के चक नूर गांव के निवासी हैं एवं सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह जी को राज्य मंत्रिपरिषद में जगह मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है इस विस्तार से जिले में सोशल इंजीनियरिंग की भी ख्याल रखा गया जिसमें सुनील कुमार सिंह सवर्ण जातियों में राजपूत जाति से तो जितेंद्र कुमार राय पिछड़ी जाति के यादव जाति से आते हैं वही अनुसूचित जाति के चमार जाति से सुरेंद्र राम जी आते हैं। क्षेत्र के स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा तीनों व्यक्तियों के मंत्री बनने पर मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया एवं इन मंत्रियों को मंत्री बनने के बाद लोगों के द्वारा शुभकामनाएं दी गई। शुभकामनाएं देने एवं हर्ष व्यक्त करने वालों में स्थानीय राम जंगल सिंह महाविद्यालय के संस्थापक सचिव अशोक सिंह, प्रखंड राजद के अध्यक्ष बिंदेश्वरी राम , कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के अनुमंडल अध्यक्ष राजीव कुमार राजू, मोहम्मद मुनीर कुरेशी, हिमांशु शेखर, राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शब्बीर हुसैन, सुरजीत सिंह सोनू, प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह ,प्रोफेसर अखिलेश्वर कुमार यादव, प्रोफ़ेसर कन्हैया सिंह, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर एम राय ,कामेश्वर राय, सुभाष राय, मनिंदर सिंह, विष्णु शर्मा ,जय शंकर श्रीवास्तव संतोष राय, देवेंद्र राय, मुद्रिका राय, उपेंद्र राय, जयनंदन राय, एजाज खान, मंसूर आलम आदि।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा