मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा स्थानीय प्रखंड में जब्त दावा रहित नीलाम लाल बालू की बिक्री का कार्य से प्रारंभ हो गया है। सैदपुर स्थित बिक्री केंद्र का विधिवत उद्धघाटन बुधवार को खान निरीक्षक अजीत कुमार ने फीता काट कर किया। ज्ञात हो की प्रखंड में मार्च महीने में ही लाल दावा रहित बालू को खनन विभाग ने जब्त किया था । जिसके बाद उक्त बालू का नीलामी करते हुए नीलामीधारी को बालू खनन विभाग ने सुपुर्द कर दिया ।साथ ही खनन विभाग द्वारा नीलामी धारी को बिक्री एवम उठाव हेतु अधिकृत किया गया । इसी नीलामी के बाद बुधवार को उक्त बालू का उठाव एवम बिक्री का कार्य शुरू किया गया है।
प्रखंड में दूर होगी बालू की किल्लत:
एन जी टी के रोक बालू खनन पर रोक के कारण इलाके में हुई बालू की किल्लत अब दूर हो जायेगी । चलान काउंटर शुरू होने से लोगो को बालू मिलने में आसानी होगा।
दावा रहित बालू की हुई थी नीलामी:
प्रखंड के घाट पर जब्त लाल बालू की नीलामी अपर समाहर्ता सारण की अध्यक्षता में हुई थी। बिक्री काउंटर के उद्धघाटन के मौके पर मुख्य रूप से खान निरीक्षक अजीत कुमार नीलामी धारी प्रमोद कुमार सिंह , संजय कुमार राय , स्वर्ण कुमार राजू , बिहारी राय
माटा कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन