नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। पटना से चलकर तरैया जाने के दैरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का उनके चेहते कार्यकर्ताओं ने अमनौर बाईपास पथ के पास किया भब्य स्वागत। गुरुवार को सरपँच रणधीर कुमार व समाजसेवी मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने जोश खरोश के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बिहार के मुख्यमंत्री कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो का नारा खूब लगी। इसके बाद इनके काफिला सूरज सावरिया आई टी आई पहुँची, वहा भी इनके कार्यकर्ताओ ने अंगवस्त्र फूल माला से स्वागत किया। आई टी आई परिसर में जुटे एक एक कार्यकर्ताओ से मिला,इस दौरान इन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो देखिए रहे है बिहार में क्या क्या हो रहा है।जिस प्रकार से बिहार की राजनीतिक परिवेश दिख रहा है जल्द ही जदयू राजद में विलय कर जाएगी,क्या आप बीजेपी में शामिल होंगे,इस पर उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र भर्मण में हुं, कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं। कार्यकर्ता का जैसी सलाह होगी,वैसा निर्णय लिया जाएगा, इस मौके पर आई टी आई के निदेशक पप्पू कुमार, मनीष सिंह, विशाल कुमार, अभिषेक सिंह, गुड्डू महतो, दीपक महतो, पंकज तिवारी, श्याम तिवारी,सत्येंद्र राय समेत सैकड़ो युवा शामिल के।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा