पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पूर्व केंद्रीय मंत्री का मशरक में हुआ भव्य स्वागत। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू आरसीपी ने कहा कि जदयू का राजद में विलय होना तय है। बिहार के कार्यकर्ताओ से रायशुमारी को निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री बुधवार के दोपहर बाद मशरक पहुंचे। मशरक के चरिहारा एवम डुमरसन बाजार बैंड बाजा के साथ सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओ की जुटी भीड़ देख उत्साहित नेता ने कहा कि बिहार को जदयू राजद के बेमेल गठजोड़ से मुक्ति दिलाने और बिहार को तबाह होने से बचाने के लिए युवाओं को एकजुट होना समय की मांग है। चरिहारा गांव निवासी समाजसेवी रंजन कुमार सिंह ने स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री को भरोसा दिलाया कि गांव के नौजवान एवम बुजुर्ग आपके साथ है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार भ्रमण को निकल चुका हू कार्यकर्ताओ से रायसुमारी के बाद भाजपा में शामिल होकर देश के साथ बिहार के विकाश की योजना बनेगी। मेरे द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के साथ ही जदयू के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। नीतीश कुमार के जेब की यह पार्टी पूरी तरह राजद की गोद में बैठ गई है। इसका विलय राजद में तय है। मौके पर पूर्व मुखिया संतोष परमार, रंजन कुमार सिंह, गंगा महतो, मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह, पप्पू सिंह, पूर्व मुखिया ललन मांझी, अरुण सिंह, नवलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिजली सहित अन्य थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा