- छापेमारी की भनक लगते ही नर्सिंग होम के संचालक क्लिनिक बंद कर हुए फरार
- कई नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड के संचालकों को एक सप्ताह के अंदर डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड में धड़ल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम का सारण अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मेडिकल टीम गठित कर गुरुवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा तीन नर्सिंग होम को सील किया गया तथा अन्य नर्सिंग होम, जांच घर व अल्ट्रासाउंड सेंटरों को एक सप्ताह के अंदर क्लिनिक संचालित से संबंधित डॉक्यूमेंट व चिकित्सक का प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। लगभग तीन घंटे तक चली छापेमारी में तरैया थाना रोड स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल संचालक पीयूष गिरी, देवरिया रोड स्थित श्रीराम लैप्रोस्कोपिक सेंटर के संचालक डॉ वकील राय, एवं रामबाग स्थिति जीवनदान हॉस्पिटल संचालक डॉ तरुण कुमार के क्लिनिक को मेडिकल टीम ने सील कर दिया। वहीं देवरिया रोड स्थित त्रिमूर्ति सेवा सदन के संचालक रंजीत कुमार सिंह, पवन अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक वीरेंद्र राय, ब्रिम्स हॉस्पिटल रामबाग, संचालक मुकेश कुमार, तरैया बाजार स्थित भास्कर अल्ट्रासाउंड में जांच के दौरान मेडिकल टीम द्वारा क्लिनिक संचालकों को चिकित्सकों का कागजात एवं संचालन से सम्बंधित कागजात व प्रस्तुत करने का एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया। इधर तरैया में हुई छापेमारी के बाद अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वही अल्ट्रासाउंड व जांच घर के संचालक भी अपने आपको बचते-बचाते नजर आये। हालांकि छापेमारी की भनक संचालकों को पहले ही लग चुकी थी। इसलिए अधिकतर नर्सिंग होम के संचालक अपनी क्लीनिक बंद कर पहले से ही फरार हो चुके थे। इस संबंध में सदर हॉस्पिटल छपरा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हरिश्चंद्र राम ने बताया कि तरैया में कुल 26 अवैध नर्सिंग होम की सूची प्राप्त हुई है। सूची के अनुसार आज कई जगह छापेमारी किया गया। जिसमें तीन नर्सिंग होम को सील किया गया। वही अन्य नर्सिंग होम के संचालकों को नोटिस चिपका कर एक सप्ताह के अंदर उन्हें क्लिनिक संचालन से सम्बंधित आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में क्लीनिक को सील करते हुए नर्सिंग होम के संचालकों व चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि तरैया में अवैध नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा प्रसव व सर्जरी के नाम पर लाखों रुपए की उगाही की जा रही है। वही इस दौरान कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। हालांकि घटना के मामले में स्थानीय समाजसेवी व क्लिनिक के दलाल पार्टी से दो से तीन लाख के सौदे पर मामला सेट कर रफा-दफा कर लेते हैं। हाल ही में गत 4 अगस्त को देवरिया रोड स्थित श्रीराम लैप्रोस्कोपिक डॉ वकील राय के क्लिनिक में ऑपरेशन में गड़बड़ी के कारण एक महिला की मौत हो गई थी। जिसमें महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। वही रामबाग स्थित जीवनदान हॉस्पिटल में 15 अगस्त को प्रसव के दौरान ऑपरेशन के में गड़बड़ी से एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था और उस मामले को लेकर तरैया थाने में आरोपी चिकित्सक डॉ तरुण कुमार पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। छापेमारी टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी छपरा डॉ हरिश्चंद्र राम, एनसीडीओं डॉ भूपेंद्र कुमार, तरैया बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी गोपाल कुमार, थानाध्यक्ष मो.शोएब आलम, रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, इसुआपुर पीएचसी पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस बल शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा