राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। महागठबंधन सरकार में पुनः विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री बनाए गए सुमित कुमार सिंह को नीतीश कुमार ने पुनः सारण जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। विदित हो कि पिछली एनडीए सरकार में भी सुमित कुमार सिंह को सारण जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था। मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि लगातार दूसरी बार सुमित कुमार सिंह को सारण का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर विधायक रामानुज रहा है छोटे लाल राय मंत्री सुरेंद्र राम मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विधायक केदारनाथ सिंह,विधायक श्रीकांत यादव, विधायक सतेंद्र कुमार यादव, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव समेत जिला राजद अध्यक्ष सुनील कुमार राय जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह निवर्तमान जदयू अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर छपरा के पूर्व राजद विधायक रणधीर कुमार सिंह ने भी बधाई दी है। जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सारण के विकास के लिए जो योजनाएं चल रही हैं वह पूर्व वत चलती रहेंगी। महागठबंधन की सरकार सारण के विकास के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है। सारण जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर मंत्री सुमित कुमार सिंह के ससुराल सोनपुर में उनके ससुर अधिवक्ता,दीप कुमार सिंह, राज सिंह, युवराज सिंह, ऋतुराज सिंह, समाजसेवी दीपक कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार मनीष ने भी बधाई प्रेषित किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा