राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए सारण जिला को मिली राशि के अन्तर्गत प्रखंडवार आवेदकों को ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। चयनित आवेदकों के लिये जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में शुक्रवार से लगे विशेष शिविर में कागजातों की जांच की गई। शिविर में चयनित आवेदक अपने गारंटर के साथ उपस्थित होकर ऋण संबंधी कागजी कार्रवाई भी पूर्ण कराया।आवेदकों के कारनामा की भी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की गई।जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने बताया कि स्वीकृत आवेदकों कि सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सूचना पट्ट पर पहले ही चस्पा दी गयी है। वहीं शिविर में आए आवेदकों ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना से उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार की उम्मीद है। महिला अभ्यर्थियों की भी संख्या भी अधिक देखी गई। महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनने के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए उत्साहित दिखीं। मालूम हो कि अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत सरकार अल्पसंख्यक समुदाय से आनेवाले लोगों को व्यवसाय के लिए ऋण देती है। इस स्कीम से अल्पसंख्यक बेरोजगार युवक-युवतियां स्वरोजगार कर सकेंगे। सरकार के इस पहल से अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार के लिए कर्ज लेने में भी आसानी हो रही है। सरकार एक लाख से पांच लाख रुपए तक का बेरोजगारों के रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा