राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव स्थित गिरधर कुमार सिंह के घर के समीप खड़ी एक मारूति कार से 80 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने वाहन को भी जब्त करने की कार्रवाई की है। वहीं वाहन चालक व शराब तस्कर गिरधर कुमार सिंह पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। इसी क्रम में एकमा पुलिस ने मरवठ गांव निवासी मदन राय के घर के समीप झाड़ी से 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। पुलिस को देखकर शराब तस्कर मदन राय मौके से फरार हो गया। उधर रसूलपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद इसराफिल खान ने मांझी-बरौली सड़क एसएच 96 पर माधोपुर गांव स्थित गंडक नहर पुल के समीप एक ऑटो से 100 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर शराब के तस्कर रतनपुरा गांव निवासी जूनियर कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दी है। सारण पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों में कानून का भय व दहशत उत्पन्न हो गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी