राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के रामदासपुर स्थित शिवमंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार की रात मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विगत कई वर्षो से आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता को देखने के लिए भोरहा ,मोरिया ,जीपुरा ,महम्मदपुर ,कोंध आदि गांवों के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस प्रतियोगिता में सात गोविंदाओं की टीम ने भाग लिया जिसमे लौवा गांव के गोविंदाओं की टीम ने मटका फोड़कर कप पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ,पूर्व मुखिया सभापति राय ,जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर एवं समाजसेवी अनिल मल्होत्रा ने कप प्रदान किया। इस मौके पर आयोजक मंडल के सदस्य राजेन्द्र राय, पप्पू कुमार, गोपाल राय, राजकुमार राय, विमलेश राय, शैलेन्द्र राय आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा