छपरा (सारण)। जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि बीते दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहने व तेज पुरवा हवा चलने लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन अब भी बरसात ना के बराबर होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। रविवार अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 कम है। इस दौरान सापेक्ष आद्रता सुबह में 90 प्रतिशत व दोपहर को 74 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इस अवधि में आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है। वैसे आमतौर पर मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ