पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सरकार गरीब परिवारों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन ये योजनाएं भ्रष्टाचार और लूट-खसोट के आगे दम तोड़ रही हैं। कर्मियों की लापरवाही और दलालों के माध्यम से चढ़ावा नहीं चढ़ाने पर जरूरतमंद लोग योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऐसा ही भ्रष्टाचार और लूट-खसोट हावी है। यहां प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक और स्वास्थ्य कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है। सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बिहार, सारण जिलाधिकारी और निगरानी से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण यहां पर तीन दिनों के लिए प्रतिनियुक्त हैं जबकि वे मकेर में पदस्थापित हैं वे कब आते हैं कब चले जाते हैं पता ही नहीं चलता है उनके समय नहीं देने से अस्पताल और इलाज के लिए आए रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं एक चिकित्सक के ड्यूटी के दौरान अवांछनीय तत्वों का अड्डा बना रहता है इलाज के लिए आए मरीजों का दोहन किया जाता है वही दलालों के स्थानीय होने के कारण दबंगई से गरीब मरीज डरे रहते हैं जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर हो सकता है उसका इलाज करने की समस्या को लेकर रेफर कर दिया जाता है वही विरोध करने पर जबरदस्ती अस्पताल से निकाल दिया जाता है जिसमें पहले भी मारपीट की घटनाएं हुई हैं। वही प्रभारी के द्वारा रोगी कल्याण समिति के फंड का दुरूपयोग कर अपने सुख सुविधा के लिए किया जाता है।वही कुछ दिनों पहले ही रंग रोगन और मरम्मत के नाम पर जबरदस्त लूट मचाई गयी हैं जिसकी जांच पड़ताल कराई जाएं। वही सरकार के द्वारा गर्भवती मरीजों और भर्ती की गये रोगियों को अल्पाहार,फल,दूध,ब्रेड और भोजन देना हैं पर मरीजों को चाय और गर्म पानी के लिए बाजार पर निर्भर रहना पड़ता है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने संबधित मंत्री और जिलाधिकारी सारण से मांग किया की भ्रष्टाचार को दूर कर समुचित इलाज की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा