- सरकारी विद्यालयों में शिक्षक विषयवार, समय-तालिका बनाकर अध्यापन का कार्य करें: जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के शिक्षा विभाग के कार्यों का जिलाधिकारी से राजेश मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा की जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं मध्यान्न भोजन के लिए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों, कर्मी एवं सबसे महत्वपूर्ण शिक्षकों को कृत संकल्पित होना होगा। कहा कि विगत कुछ महीनों से जिलास्तरीय एवं प्रखण्डस्तरीय पदाधिकारियों के जरिये विद्यालयों की साप्ताहिक जाँच कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जाँच प्रतिवेदन में असंतोषजनक टिप्पणी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए लापरवाह कर्मियों एवं शिक्षकों के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी। हर हाल में शैक्षणिक गतिविधियों में प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया। विद्यालयों में विषयवार समय सारिणी बनाकर शिक्षकों को पढ़ाने को लेकर निर्देश देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया। छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस के लिए राशि उनके खातो में दिया जाता है। इसके बावजूद कुछेक विद्यालयों में बगैर स्कूल ड्रेस के विद्यालय आने की शिकायत पर जिला पदाधिकारी ने खेद व्यक्त करते हुए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को छात्र-छात्राओं को नियमबद्ध तरीके से स्कूल ड्रेस पहनकर विद्यालय आने के लिए जबाबदेही दी गई। विद्यालयों में मध्यान्न भोजन योजना की जॉच में शिथिलता बरतने वाले प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। वैसे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय जहाँ चहारदीवारी नहीं हैं, वहाँ मनरेगा योजना से चहारदीवारी निर्माण का कार्य करवाया जाएगा। इस संबंध में वैसे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की सूची की माँग उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा की गयी। जिलाधिकारी स्पष्ट शब्दों में निदेश देते हुए कहा कि विद्यालयों के भवनों की स्थिति अच्छी रखने के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधि एवं मध्यान्न भोजन की गुणवत्ता उच्चस्तर की रहनी चाहिए। अगली बैठक में सूक्ष्मता से इन सभी विषयों पर गहन विश्लेषण कर समीक्षा करने की बात बताई गई। बैठक में उपविकास आयुक्त अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान स्थापना, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी