प्रख्यात अंबेडकरवादी के निधन पर भावी एमएलसी प्रत्याशी ने प्रकट की शाेक संवेदना
छपरा(सारण)। प्रख्यात अंबेडकरवादी एवं अनुसूचित जाति-जनजाति परिगणित कल्याण परिषद के अध्यक्ष धर्मनाथ राम के निधन पर पंचायत निकाय के भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने शोक संवेदना प्रकट की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण में समाजिक समानता के चिंतक और दलितों के मशीहा कहे जाने वाले धर्मनाथ राम के निधन से आहत हूं। उनके निधन से समाज को अपूर्णिया क्षति हुई है। जिसे लम्बे समय तक पूरा नहीं किया जा सकता है। श्री रंजन ने कहा कि श्री राम आजीवन समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने के लिए संघर्ष करते है। जिले के किसी भी गांव एवं टोलें में दलित समुदाय पर अत्याचार की सूचना मिलने पर मुखर होगा आवाज उठाते थे। उनके निधन से समाज ने अपना प्रणेता खो दिया है। कहा कि बिरले ही धर्मनाथ राम की तरह लोग समाज में समानता की लड़ाई का आगे आते है, उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है, हमने एक अभिभावक खो दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन