प्रख्यात अंबेडकरवादी के निधन पर भावी एमएलसी प्रत्याशी ने प्रकट की शाेक संवेदना
छपरा(सारण)। प्रख्यात अंबेडकरवादी एवं अनुसूचित जाति-जनजाति परिगणित कल्याण परिषद के अध्यक्ष धर्मनाथ राम के निधन पर पंचायत निकाय के भावी एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने शोक संवेदना प्रकट की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण में समाजिक समानता के चिंतक और दलितों के मशीहा कहे जाने वाले धर्मनाथ राम के निधन से आहत हूं। उनके निधन से समाज को अपूर्णिया क्षति हुई है। जिसे लम्बे समय तक पूरा नहीं किया जा सकता है। श्री रंजन ने कहा कि श्री राम आजीवन समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने के लिए संघर्ष करते है। जिले के किसी भी गांव एवं टोलें में दलित समुदाय पर अत्याचार की सूचना मिलने पर मुखर होगा आवाज उठाते थे। उनके निधन से समाज ने अपना प्रणेता खो दिया है। कहा कि बिरले ही धर्मनाथ राम की तरह लोग समाज में समानता की लड़ाई का आगे आते है, उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है, हमने एक अभिभावक खो दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा