प्रो. अजीत कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड के रसूलपुर बाजार में स्वयंसेवी संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में पौधरोपण द्वारा सरकार की जल जीवन हरियाली योजना को बढ़ावा देकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आम सहित अन्य फलदार व छायादार लगभग 250 पौधे रसूलपुर, रामपुर, चैनवा, नवादा, लाकठ छपरा, योगियां, पांडेय छपरा आदि गांवों के ग्रामीणों के बीच वितरण कर पर्यावरण संतुलन हेतु पौधरोपण करने की अपील की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अवकाश प्राप्त शिक्षक राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी को अपने जीवन में कम-से- कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए। ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और हमें पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके। क्योंकि ऑक्सीजन के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव डॉ शमशाद साहब, अध्यक्ष सैमुन बीबी, कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम, चंदन श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, नागेंद्र पांडेय, ध्रुव प्रसाद सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 से हर साल बरसात के मौसम में उक्त ट्रस्ट की ओर से पौधरोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा