अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में गलत का मंसूबा पालने वालों को पनपने नहीं दिया जाएगा, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जलालपुर प्रखंड प्रमुख पर गुरुवार को जो हमला किया गया और धमकियां दी गई है इससे जंगलराज कायम होने की स्थिति साफ झलकती है। उन्होंने कहा कि जलालपुर प्रखंड प्रमुख गलत का विरोध कर रहे थे। सांसद ने कहा कि प्रमुख का पद एक निर्वाचित पद है और उस पर आसीन व्यक्ति को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांट सकते हैं। प्रमुख ने गलत का विरोध किया है औ ऐसा करने पर उन्हे डराने के लिए धमकियां और बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। इस तरह का कृत्य करने वालो तथा उन्हे पनाह देने वालो तथा ऐसा मंसूबा पालने वालों को महाराजगंज में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि यहां जंगलराज को पनपने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन में बैठे लोग भी समझ ले और गलत करने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अन्य जगह पर भी इस तरह की बात यदि होती है तो प्रशासन त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। उन्होने बताया कि जनता के सामने सभी अपराधी नतमस्तक हो जाते है। जनता जब सड़को पर उतर जाती है,बड़े बड़े अपराधी भी त्राहिमाम की स्थिति मे आ जाते है। बताते चलें कि जलालपुर प्रखंड प्रमुख उपेंद्र कुमार सुमन पर गुरुवार की देर संध्या शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने रंगदारी वसूलने और जान से मारने की उनके मोबाईल पर धमकी दी थी। इस पर प्रखंड प्रमुख ने अपने गांव वालो के साथ पहुंचकर जलालपुर थाने में सात लोगों को नामजद करते हुए रंगदारी मांगने तथा बम से स्कोर्पियो उड़ा देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसपर जलालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी