राष्ट्रनायक न्यूूूूूज।
छपरा (सारण)। छपरा में अपराधियों के हौसले एक फिर बुलंद देखने को मिला। जहां गरखा के फुर्सतपुर में एसबीआई बैंक के सीएसपी संचालक से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 15 हजार रुपये तथा सोने की चैन छीन ली और आराम से चलते बने। यह घटना गरखा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर स्थित बंटी लाइन होटल के समीप की है। जहां पर सीएसपी संचालक अपने स्कूटी से अपने सीएसपी सेंटर आ रहा था तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसको आगे से ओवरटेक करके रोक लिया और उसके साथ मारपीट की और उसके सोने की चेन और बैग में रखा हुआ 1 लाख़ 15 हजार रुपये छीन लिया और उससे कहा कि चुपचाप स्कूटी मोड़ो और निकलो यहां से उसके बाद वे लोग आराम से रेपुरा रोड की ओर अपनी गाड़ी से चलते बने। गौरतलब है कि आजकल अपराधियों के सबसे सॉफ्ट टारगेट सीएसपी संचालक है और सारण जिले में अब तक दर्जनों सीएसपी से लूटपाट की घटना और सीएसपी संचालक की हत्या की घटना हो चुकी है इसके बाद भी सीएसपी संचालकों को अभी तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है। अमूमन महीने में 10 से 12 सीएसपी संचालकों से पैसे के लूट की घटनाएं होती है इसके बावजूद भी इनकी सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा