राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गरखा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कदना में स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन हो गया । पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के बाद शिक्षकों को जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद यादव एवम लेखापाल अभय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया गया कि स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक के तहत बच्चे जब पहली बार विद्यालय की दहलीज पर कदम रखते हैं तो उसके मन में उत्कृष्ट जिज्ञासा, डर, संकोच आदि कई सारे भाव होते हैं। साथ ही दुनिया और विद्यालयी परिवेश में एक बड़ा फासला भी दिखाई देता है। यह फासला कहीं ना कहीं बच्चों की दैनिक उपस्थिति और उनके ठहराव को प्रभावित करता है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों को एक परिवेश दिया जाए जिससे वो विद्यालयों में अपने को सहज महसूस कर सकें। चहक भी एक ऐसी गतिविधि आधारित मॉड्यूल है। इसका निर्माण वर्ग एक के नव नामांकित बच्चों के लिए किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना तथा विद्यालय से जुड़ाव रखना है। ट्रेननर अनिल कुमार द्विवेदी एवम निशा रानी मेंटर संतोष सिंह, संजय कुमार सिंह, अफरोज आलम ने प्रशिक्षण मे चार चांद लगा दिए। प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से उपस्थित अरूण कुमार यादव, निर्मल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार राम, वृज किशोर ठाकुर, सरिता कुमारी, रामेश्वर कुमार भारती, हरि भूषण राम, राजेश्वर प्रसाद, अजय कुमार, सरोज कुमारी, संजू कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अनुपमा देवी, कुमारी पुष्पलता, माधवी कुमारी, सुनिता कुमारी, राज कुमार, अजिताभ शर्मा, अरविंद कुमार, पूनम कुमारी, मणींद्र कुमार, दिनेश प्रसाद, आदि शिक्षक सामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा