छपरा (सारण)। रोटरी क्लब छपरा, क्रीड़ा भारती एवं सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों एवं खेल गुरुओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारण ऑलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रो एच के वर्मा, विशिष्ट अतिथि बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, प्रो मृदुल शरण, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, अध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी गौतम उपस्थिति थे। कार्यक्रम की शुरुआत वीर हनुमान एवं मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर सभी के द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने ध्यानचंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने की सलाह खिलाड़ियों को दिए। क्रीड़ा भारती के सुशील कुमार द्वारा खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने के बारे मे कहा गया। सभा को संबोधित करते हुए अमरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल से ही एक व्यक्तित्व में निखार सम्भव है एवं इसके द्वारा आप राष्ट्र को भी गौरवान्वित कर सकते है। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा जिले के बेहतरीन 6 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। क्रीड़ा भारती द्वारा अमित सौरभ एवं रंजीता प्रियदर्शिनी को क्रीड़ा भारती खेल गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया। वही सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा जिले के चयनित 18 खेल शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर भंवर किशोर, आजाद खान,अभिषेक सिंह, बॉक्सिंग सचिव सतीश जी, योग सचिव यशपाल जी, सूरज जी, पिंकी जी, गौरी शंकर जी सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे। मंच संचालन पंकज कश्यप एवं धन्यवाद ज्ञापन आशा शरण द्वारा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा