अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा 3 सितंबर को जिला स्तरीय टैलेंट सर्च क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए संचालक अखिलेश्वर पांडेय, पवन तिवारी व प्रिंस यादव ने बताया कि परीक्षा तीन ग्रुपो मे आयोजित है। ग्रुप ए मे 6 से 8 वी कक्षा ,ग्रुप बी मे नवम दशम तथा ग्रुप सी मे बारहवी से ऊपर के प्रतिभागी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिले के 30 स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं। इस कॉन्टेस्ट से चयनित कुल 200 अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमे आधी छात्राएं शामिल होंगी। सभी को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी दी जाऐगी |इसके लिए 11 सितम्बर रविवार को पारितोषिक वितरण का विशेष कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम मे जिले के 5 बेस्ट टीचरो व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा