राष्ट्रनाकय न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। 87 वीं आल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो दिनांक 29/08/22 से 31/08/22 तक रायबरेली में आयोजित की गयी थी में वाराणसी मंडल के उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक ने दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत खिलाड़ी, अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर एवं और 800 मीटर की कड़ी दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पूर्वोत्तर रेलवे एवं वाराणसी मंडल का मान बढ़ाया। इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने श्री अजय कुमार सरोज को बधाई दी और उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर वाराणसी मंडल का मान और बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी समीर पॉल एवं मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा