छपरा(सारण)। जिले के सोनपुर थाना के बाकरपुर ग्राम से रहस्यमय परिस्थितियों में अपहृत विनय सिंह दाँगी मामले में सोनपुर एवं पुलिस प्रशासन के विफलता के विरोध में अखिल भारतीय दाँगी क्षत्रिय संघ के तत्वाधान में शहर में जन आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान आंदोलनकारी पुलिस प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि विनय सिंह दाँगी का अपहरण पिछले 24 जुलाई 22 को होने के बाद 25 जुलाई 22 को उनके परिवार द्वारा सोनपुर थाना में लिखित आवेदन देने के बाद प्राथमिकी संख्या 538/22दर्ज हुआ। और इसके बाद अनेक बार सोनपुर थाना प्रभारी, आरक्षी अधीक्षक सहित राज्य पुलिस प्रशासन के से त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। लेकिन अभी तक उन्हें सकुशल बरामद नहीं किया जा सका है। संघ के नेताओं ने कहा क पुलिस अधीक्षक द्वारा पुर्व में बताया गया कि उक्त मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, जल्द ही मामले का उदभेदन किया जाएगा। परंतु आश्चर्य की बात है कि घटना के करीब 38 दिन बितने के बाद भी आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा खुलासा नहीं किया गया। पुलिस द्वारा अपहरण कांड का अभी तक खुलासा नहीं किये जाने पर आजीज हो कर संघ द्वारा जन आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर अपहरण कांड का खुलासा नहीं किया गया तो बादलों पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर केशव सिंह दाँगी, ई अरुण दाँगी, राज्य महासचिव, सुरेन्द्र सिंह दाँगी, अशोक कुशवाहा, ऋषि दाँगी, संदीप कुमार दांँगी, शिव प्रसाद दाँगी, ब्रज भूषण दांगी, सोनु दाँगी, राम बहादुर दाँगी, राकेश दांगी बिपिन दाँगी सहितसैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा