- पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर बाजारों में दिखी चहल- पहल
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। भदई छठपूजा (भादो महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथी) को लेकर शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने को लेकर व्रतियों में सुबह से ही काफी उत्साह दिखा।पूजा की तैयारी एवं प्रसाद बनाने को लेकर व्रतियों के परिवार के महिला सदस्यों ने भी सुबह में ही स्नान- ध्यान कर शुद्धता और पवित्रता के साथ प्रसाद बनाने को लेकर पुरे मनोयोग के साथ दोपहर तक जुटी रही। दोपहर बाद घर के आँगन में प्रसाद एवं अन्य पूजन सामग्री को व्यवस्थित कर बाँस के बने दौरा में सजाया गया। हालाँकि भदई छठपूजा में कार्तिक और चैत्र छठ के अनुरूप ब्रतियो की संख्या कम रहती है। इस वजह से घाटो पर जाने के वजाय व्रतधारी घर के आँगन में ही भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करने में सहूलियत होती है। वही व्रतधारी लोगो को कोई परेशानी न हो को ध्यान में रख घर के सदस्यों द्वारा साफ- सफाई आदि की माकूल व्यवस्था की जा रही है। ब्रत करने वाली महिलाओ ने बताया की शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित की जाएगी। वही शनिवार को उदयीमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित कर व्रत का अनुष्ठान पूर्ण किया जाएगा। इधर फल, ईख, मिठाई आदि पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही मुख्य बाजार बनियापुर सहित अन्य बाजारों में काफी चहल- पहल रही। हालांकि चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी में 36 घंटे का निर्जला उपवास रखने में व्रतियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अमूमन इस मौसम में बारिस होने से व्रतियों को काफी राहत मिलती है।मगर इस बार मौसम प्रतिकूल होने से व्रती काफी परेशान दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा