- शिविर में लगभग पांच सौ दिबयांग का हुआ पंजीकरण
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर विश्व प्रभा केंद्र खोरी पाकर गोविंद के प्रांगण में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित शिविर में दूर दूर से आये दिबयांग लोगो का पंजीकरण कराया गया। सांसद रूढ़ी के प्रयास से सभी आवशयकतानुसार कृत्रिम अंग और दिव्यांग सहायक उपकरण मुफ्त में मुहैया कराया जायेगा। इस दौरान सांसद के कार्यकर्ता उन्हें नियंत्रित कर उन्हें रजिस्ट्रेशन में पुरे दिन सहायता करते रहे। इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दिव्यांग जनो से दूरभाष पर बात किये, सांसद ने पीएम मोदी की सराहना करतें हुए कहा की पीएम मोदी ने ही शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के लिए विकलांग के बदले दिव्यांग शब्द को सुझाया जिसे पुरे देश के लोगो ने स्वीकार किया। जिसके बाद मोदी सरकार ने दिव्यांगों के कल्याणार्थ योजनाओं को धरातल पर लाया। भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा बहुत ही अच्छा कदम है सांसद रूडी का जो प्रयास है वह बहुत अच्छा कदम है जिसमे सभी जरूरतमंद दिव्यांग को लाभ मिलेगा। आयोजित दिव्यांग सर्वेक्षण शिविर में लगभग 500 से अधिक पंजीकरण किया गया। इस शिविर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधूप, चिकित्सा प्रभारी डा नवेंदु कुमार,डॉ तेजनारायान सिंह, भाजपा नेता राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह,मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार साह, अमरेश कुमार सिंह, दीपक सिंह, अंगद सिंह राणा सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे वही दिव्यांगो और उनके परिजनों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी को साधुवाद दिया। भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा सांसद राजीव प्रताप रूडी लगातार इस प्रकार का आयोजन करतें रहते है।वे क्षेत्र बिकाश के लिए हमेशा तत्पर रहते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा