राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव से थानाध्यक्ष नितेश कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली की गोपालवाडी गांव में पटाखा का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा एवं प्रशिक्षु दरोगा आशुतोष कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी में काफी संख्या में निर्मित एवं अर्ध निर्मित विस्फोटक सामग्री प्राप्त किया गया जिसकी संख्या लगभग 3700 सौ पीस के करीब है। छापेमारी में बम बनाने वाला खुला बारूद भी पाया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। उस व्यक्ति की पहचान गोपालबारी गांव निवासी टुनटुन मियां पिता सुलेमान मियां के रूप में हुआ है। इस संबंध में डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि उक्त गांव में पटाखा का निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जहां पर काफी संख्या में विस्फोटक पदार्थ है। सूचना के आधार पर छापामारी किया गया जहां पर काफी संख्या में निर्मित एवं अर्ध निर्मित विस्फोटक पदार्थ प्राप्त किया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है जिसे मंडल कारा भेजने की तैयारी की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा