राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अंधड़बारी गांव निवासी सलामुद्दीन की पत्नी चांदतारा खातून ने तरैया थाने में एक सीएसपी संचालक के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मेरा खाता है। मैं अपना मार्केट स्थित आईडीएफसी बैंक के सीएसपी से बराबर आधार कार्ड से पैसा निकालती थी। गत 18 अगस्त 2022 को आईडीएफसी बैंक तरैया से आधार कार्ड से पैसा निकालने गई तो बैंक कर्मचारी अनिल कुमार यादव फिंगर ले लिए तथा कुछ देर के बाद बोले कि लिमिट खत्म है पैसा नहीं मिलेगा। मैं वापस घर चली आई बाद में पता चला कि उसी डेट में 10 हजार रुपये निकाल लिया गया है। जब पूछने गई कि पैसा क्यों निकाले है। उसी पर अनिल कुमार यादव गाली देकर भगा दिया। पीड़िता ने फर्जी निकासी के खिलाफ पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी