मैथिली शुक्ल। राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। थाना क्षेत्र के कुमना पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र सिंह उर्फ डब्ल्यू काका के द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता तथा कचरा प्रम्बधन के कार्यान्वयन के लिए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया। सभा को संबोधित करते जलालपुर प्रखंड के प्रखंड पदाधिकारी कुमारी अंजू ने कहाँ की अगर पूरा देश से गंदगी हटानी है तो सबसे पहले अपना घर और अपना समाज को साफ रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। हम अपना घर पंचायत को साफ सुथरा रख लेते है तो आपको देख और पंचायत इस मुहिम को चलाएगा। अपनी बातो पर जोर देते हुए कहाँ की आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कुमना पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र सिंह उर्फ डब्ल्यू काका के द्वारा स्वच्छता के लिए अपने पंचायत में कचरा प्रबंधन कार्य की शुरूआत की गई है। लोगों को अपने घरो के आस पास के वातावरण और सफाई कैसे रखनी है उन सभी से औगत कराया गया। मौके पर उपस्थित जलालपुर प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक संघ जलालपुर प्रखंड इकाई के नेता बब्लू कुमार सिंह, जगा सिंह, आदित्य सिंह, प्रताप सिंह, सफी अहम्मद, मनू साह, कामेश्वर नाथ पंडित, अशोक कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, उमेश साह, अनिल सिंह संजीव कुमार संजय, राजूजी तथा काफी संख्या में आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की कसम खाई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी