राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र से गायब फर्नीचर कारोबारी का 7 दिनों बाद भी सुराग नहीं मिला। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के जाकर पुलिस से मुलाकात किया और विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार मीठेपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सुनील प्रसाद गड़खा खोदाईबाग रोड से गायब हो गए थे, परंतु उनका अब तक पता नहीं चला। जिसको लेकर पिछले दिनों पत्नी सुमन देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, परंतु पुलिस द्वारा छापेमारी और कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रही थी। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए लापता युवक को जल्द से जल्द खोजने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा