पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। डुमरसन मेला में आयोजित अखाड़ा मेला में बिहार के बक्सर के महिला शिवांगी पहलवान ने यूपी के इलाहाबाद के महिला रौशनी पहलवान को पटकनी दे दर्शकों से खूब वाह वाही लूटी। बक्सर के शिवा ने आगरा के पर्वत को पटक दिया। गोपालगंज के बिजली पहलवान ने गोरखपुर के चन्दन पहलवान को पटक दर्शकों से खूब ताली बजवाया। गोपालगंज के सोनू पहलवान ने गोरखपुर के छोटू पहलवान को पटक दिया। गोरखपुर के राजबहादुर पहलवान ने गोपालगंज के शिवपाल पहलवान को पटकनी दे दिया। बक्सर के रिंकी पहलवान ने हरियाना के शालू पहलवान को पटक दी। मुखिया बच्चालाल साह के अध्यक्षता में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह, प्रमुख रविप्रकाश मंटू, सीओ रविशंकर पाण्डेय एवं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह, अरूण कुमार, रमाकान्त प्रसाद सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की भीर लगी थी। विधि व्यवस्था को ले मढ़ौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा, मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, बीडीओ मो. आसिफ, सीओ रविशंकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा विधायक ने रामगढ़ा दलित बस्ती में काॅपी-कलम व पाठ्य सामग्री का किया वितरण
सैदपुर दिघवारा में खुला खेतीबाड़ी कृषि क्लिनिक
डीएम ने बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, दिये कई निर्देश