राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 07 सितम्बर, 2022 को लेखा विभाग के बैठक कक्ष में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धकों, कारखाना लेखाधिकारियों एवं मुख्यालय के लेखाधिकारियों के साथ लेखा विभाग से सम्बन्धित विभिन्न मदों पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान वित्त सलाहकार प्रीती झा, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी अमरजीत गौतम, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/ वित्त एवं सामान्य रोहित राज गुप्ता, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/ डब्ल्यू.एस.टी. विक्रम कुमार, वाराणसी,लखनऊ एवं इज्जतनगर के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक एवं कारखानों,मुख्यालय के लेखाधिकारी उपस्थित थे।बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने रेलवे की आय बढ़ाने एवं खर्चों पर प्रभावी नियंत्रण रखने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि सभी लेखाधिकारी स्टेशन एवं शेडों का निरीक्षण हर माह अवश्य करें तथा अपने निरीक्षण रपट में जो महत्वपूर्ण बिन्दु मिलते हैं, उन्हें हाईलाइट अवश्य करें। महाप्रबन्धक ने आय बढ़ाने एवं खर्चों पर नियंत्रण पर लेखाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण बताई। प्रधान वित्त सलाहकार प्रीती झा ने मंडलों एवं कारखानों से सम्बन्धित विभिन्न मदों पर चर्चा करते हुये कहा कि खर्चों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के उपाय किये जांय। उन्होंने समस्त लेखाधिकरियों को निर्देशित किया कि बाह्य पार्टियों की बकाया की वसूली हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कदम उठाये जांय। श्रीमती झा ने उपस्थित सभी लेखाधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
फोटो- रेल सप्ताह पुरस्कार-2022 के अन्तर्गत लेखा विभाग के पुरस्कृत अधिकारियों के साथ प्रधान वित्त सलाहकार प्रीती झा।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी